With Jasprit Bumrah up and running after an injury scare, Mumbai Indians would fancy their chances against Royal Challengers Bangalore when the two star-studded teams square off in the Indian Premier League (IPL) 2019 here on Thursday (March 28). The big sub-plot of the contest would be the battle between Virat Kohli and Bumrah - two of the best cricketers in their respective trade.
आईपीएल सीजन-12 का सातवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाला है। मुकाबला बेंगलुरू के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा लेकिन बावजूद इसके पलड़ा भारी मुंबई का नजर आ रहा है। दोनों टीमें अभी तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं जिसमें उन्हें हार मिली। ऐसे में अब रोहित शर्मा टीम को पहली जीत दिलाने के इरादे में उतरेंगी तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में खराब बैटिंग करने वाली बेंगलुरू टीम सबकुछ भूलाकर आगे बढ़ने में कोशिश करेगी। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पलड़ा मुंबई का भारी नजर आता है।
#IPL2019 #MI #RCB #ViratKohli #JaspritBumrah